– त्योहारों के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा व रसद विभाग की संयुक्त टीम न की अवधि पार खाद्य सामग्री पर कारवाई
– शहर के स्टोर पर कारवाई कर नष्ट करवायी 112 किलोग्राम सामग्री
डीडवाना। जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देश पर आमजन को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने के लिए अभियान के तहत रक्षाबंधन त्योहार को मद्देनजर रखते हुए जिले में कारवाई जारी है।इसी क्रम में डीडवाना में जिला रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुल्हार, प्रवर्तन निरीक्षक विरेंद्र जाखड़ व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल की संयुक्त टीम द्वारा रिलायंस मॉल, मित्तल सेल्स, आधार मार्ट व समृद्धि बाज़ार का निरीक्षण कर खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन,साफ सफाई एवं खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग तिथि तथा उपयोग दिनांक की जांच की गई। इस दौरान मॉल मित्तल सेल्स एवं रिलांयंस स्टोर से अवधिपार खाद्य सामग्री जैसे गेहूं का आटा,बिस्कुट , मिक्स सूप,पापड़,हल्दी आदि मिली जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया तथा फर्म को एफएसएस एक्ट 2006 की धारा 32 का इम्प्रूव नोटिस दिया गया एवं काजू, किशमिश,अंजीर व बादाम के नमूने एवं मेसर्स रिलायंस मॉल से घी का नमूना और श्री बालाजी दूध एंड मावा भंडार से 10 लीटर दही नष्ट करवाया गया और घी का नमुना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया गया,जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

डीडवाना : जिला कलक्टर के निर्देश पर मिलावटी खाद्य सामग्री पर कार्रवाई जारी
ram


