– बाइक की टक्कर से 45 वर्षीय महिला की हुई मौत
– पुलिस की मौजूदगी में शव का हुआ पोस्टमार्टम
डीडवाना।जिले के नजदीक ग्राम फोगडी में एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई,जिसे निजी वाहन की सहायता से राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्साको ने महिला का उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जानकारी अनुसार हसीना पत्नी आलम खान उमर 45 वर्ष निवासी फोगड़ी ग्राम के तालाब के पास चल रहे,मनरेगा कार्य पर जा रही थी,इसी दौरान एक बाइक चालक ने महिला को टक्कर मार दी,जिसकी वजह से महिला वही नीचे गिर गई,एव गंभीर घायल हो गई,जब परिजनों ने देखा तो महिला को निजी वाहन की सहायता से राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने घायल महिला का उपचार जारी किया,एव गंभीर अवस्था को देखते हुए महिला को रेफर कर दिया,जहां पर महिला ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया,महिला के शव को राजकीय बांगड जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया,एव घटना की जानकारी पुलिस को दी,जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, एवं सारे घटनाक्रम की जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया,शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया,एव परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

डीडवाना : फोगडी ग्राम में मनरेगा कार्य पर जा रही महिला हुई सड़क हादसे का शिकार
ram