डीडवाना। शहर में मानसून का दौर लगातार जारी है। बारिश के मौसम में पुराने मकानों पर खतरा लगातार मंडरा रहा है। जिससे हर समय हादसे का अंदेशा बना हुआ है। इसी क्रम में आज फतेहपुरी गेट के पास में गणेश बाजार में एक जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, मगर मकान ढहने से आसपास के घरों में दरारें आ गई और आसपास के लोगों में भय का माहौल है।आपको बता दें कि डीडवाना जिला मुख्यालय के अलग-अलग गली मोहल्ले में कई ऐसे मकान, मार्केट ओर दुकाने हैं, जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं, जो किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकते हैं। ऐसे में मानसून के मौसम में इन जर्जर इमारतों से लोगों को खतरा महसूस होने लगा है। लेकिन ना तो इमारत मालिक इस और ध्यान देते हैं, ना ही प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है। इसकी वजह से पूर्व में भी शहर में दो मकान जर्जर मकान भरभरा कर गिर गए थे। जिससे आसपास के लोगों को भी काफी नुकसान हुआ था। और कई मकानों में दरारें भी आ गई थी। हालांकि गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बावजूद प्रशासन ना तो इन जर्जर अवस्था में पड़े मकान और मार्केट की ओर ध्यान दे रहा है, ना ही इन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई कर रहा है। समय रहते अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो इन इमारतों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

डीडवाना : फतेहपुरी गेट के पास में जर्जर मकान भरभरा कर गिरा
ram


