धौलपुर। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज जिले के 2 लाख 5 हजार 325 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस संबंध में शनिवार को एएएम प्रशिक्षण केंद्र से छात्राओं ने रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरसीएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि रविवार को 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 1031 बूथ स्थापित किए गए हैं, तथा 22 ट्रांजिट बूथ और 17 मोबाइल बूथ भी बनाए गए हैं, ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए।
अभियान के सुचारू संचालन हेतु 160 फील्ड सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, जो सभी बूथों पर गतिविधियों की नियमित निगरानी करेंगे। अभियान के पहले दिन स्थायी बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, जबकि अगले दो दिनों तक टीमों द्वारा घर-घर जाकर वंचित बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

धौलपुर : 2 लाख से अधिक नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की
ram


