धौलपुर। राज्य सरकार सभी वर्गों युवा, महिला, किसान और गरीब के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। अन्त्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में वंचितों को वरीयता देते हुए राज्य सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। जिला कलक्टर निधि बी टी बताया कि पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाया जा रहा है। यहां होगा शिविरों का आयोजन जिला कलक्टर ने बताया कि 9 जुलाई को उपखण्ड धौलपुर की ग्राम पंचायत मांगरौल के अटल सेवा केन्द्र में, जलालपुर के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड बाड़ी की ग्राम पंचायत अजीतपुरा के अटल सेवा केन्द्र में, पंजूपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, उपखण्ड बसेड़ी की ग्राम पंचायत नादनपुर के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत बसईघीयाराम के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड सैपऊ की ग्राम पंचायत कुरैंधा के अटल सेवा केन्द्र में, पिपहेरा के अटल सेवा केन्द्र में, उपखण्ड सरमथुरा की ग्राम पंचायत धौंध के अटल सेवा केन्द्र में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
धौलपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत शिविरों का आयोजन जारी, यहां होगें अगले शिविर
ram


