धरियावद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपलिया के गोदलिया फला स्थित आस्था के केंद्र तोला बावसी मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, मंदिर के भोपा नाथु व पुजारी ने 11 अगस्त की रात करीब 10 बजे मंदिर का ताला लगाकर लौटे थे। सुबह पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर पाया कि दान पेटी भी तोड़ दी गई है और उसमें रखी नकदी अज्ञात चोर ले गए। घटना की सूचना भोपा नाथु ने ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनके हस्ताक्षर कर धरियावद थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धरियावद : ग्राम पिपलिया में तोला बावसी मंदिर में चोरी
ram