धरियावद। सुहागपुरा, दिनांक 21 सितम्बर 2025 ब्लॉक सुहागपुरा में “*11 वर्षीय 69वीं छात्र छात्रा प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता*” का आयोजन राउमावि सेमलिया में प्रधानाचार्य शांतिलाल मीणा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें कबड्डी, खो- खो जिम्नास्टिक और एथेलेटिक्स दौड़ ( 50 मीटर, 100 मीटर, 4×100 मीटर रिले दौड़) सहित लंबी कूद इत्यादि में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में खो- खो बालिका वर्ग में राप्रावि खोरापाड़ा (PEEO लांबाडाबरा) की टीम ने फाइनल जीतकर जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जगह बनाई। इसी तरह खो खो बालक वर्ग में फाइनल राउमावि सेमलिया ने, कबड्डी फाइनल में बालक और बालिका दोनों वर्ग में राउमावि मोटीखेड़ी ने कब्जा जमाया साथ ही एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों में भी अनेक खिलाड़ियों ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। उक्त विजेता टीमें बरडिया में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली 69 वीं जिला स्तरीय छात्र छात्रा प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर ब्लॉक सुहागपुरा का प्रतिनिधित्व करेगी। यह जानकारी मीडिया में गोपाल मीणा (TEF मीडिया प्रभारी) ने दी।

धरियावद : बलॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो- खो बालिका वर्ग में राप्रावि खोरापाड़ा की टीम ने जीता फाइनल
ram


