धरियावद। उपखंड के थाना पारसोला पुलिस ने चोरी के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना अधिकारी भीमजी गरासिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त खेतिया उर्फ खेमराज पुत्र बदिया मीणा निवासी कुण्डी थाना पारसोला के खिलाफ धारा 379 आईपीसी में प्रकरण दर्ज था। आरोपी लम्बे समय से कानून की गिरफ्त से दूर फरार चल रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक हरिलाल, हेड कांस्टेबल शोमाराम एवं कांस्टेबल भीमराज अर्जी की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

धरियावद : थाना पारसोला की कार्यवाही, चोरी के प्रकरण में लम्बे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार
ram