
बामनवास:मुख्यालय के बाटोदा कस्बे में आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जाने के साथ साथ भजन कीर्तन व सामूहिक आरती की जा रही है। श्याम मित्र मंडल बाटोदा की ओर से आयोजित झांकियों के दर्शन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। गुरुवार की रात को सजी राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस दौरान महिला मंडल की ओर से जारी सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 26 सितंबर को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।