आशुतोष शर्मा की धुआंधार पारी के बावजूद मुंबई के खिलाफ पंजाब नौ रन से हारी

ram

मुल्लांपुर (पंजाब)। आईपीएल 2024 में यहां महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दिल की धड़कने तेज कर देने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब को नौ रन से हरा दिया।
जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी जबकि मुंबई को एक विकेट की दरकार थी। आकाश मधवाल ने वाइड से साथ शुरुआत की और मेजबान टीम को एक रन तोहफे में दे दिया। अगली गेंद को रबाडा ने प्वाइंट के पार खेला और दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद नबी के थ्रो पर विकेटकीपर इशान किशन ने बेल्स उड़ा दिये।
पांच गेंद शेष रहते मुंबई ने नौ रन से मैच जीत लिया।मुंबई की ओर से बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। गेराल्ड कोट्जी ने भी चार ओवर के अपने कोटे में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाये। श्रेयस गोपाल, हार्दिक पांड्या और मधवाल के खाते में एक-एक विकेट आये।
पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9.2 ओवर में 77 रन पर उसके छह खिलाड़ पेवेलियन लौट गये थे। लेकिन आठवें नंबर पर आये आशुतोष शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने सात छक्कों और दो चौकों की मदद से मात्र 28 गेंद में 61 रन बनाये। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच मुंबई से हाथ से निकल गया है। लेकिन 18वें ओवर की पहली गेंद पर कोट्जी ने शर्मा को आउट करके मुंबई को मैच में वापस ला दिया। शशांक सिंह ने 25 गेंद में 41 रन और हरप्रीत बरार ने 21 रन बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *