बयाना। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेज यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश छाबड़ी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया व साथ ही संपूर्ण जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत समस्त नर्सेज द्वारा अपने अपने कार्यस्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया।जो कि ज़िला लेवल पर धरना प्रदर्शन 15 अगस्त तक चलेगा।बयाना धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया ।
इस मौके पर नर्सिंग अधीक्षक बृजेश शर्मा ,रोशन लाल धाकड़, सुरेंद्र पटेल, कुवर सिंह चौधरी, विष्णु शर्मा, देवेंद्र सालावाद, योगेन्द्र शर्मा, संतोष शर्मा, कुलदीप शर्मा,शेर सिंह, राजेश मीणा,कीर्ति, अरुणा बागड़ी, अंजू मीणा, अनीता मीणा, पिंकी, रीना गुर्जर, पूनम ,नीलम सहित अनेक लोग मौजूद रहे