छोटी खाटू कस्बे के पावा ग्रामपंचायत के कोडिया ग्राम के ओमप्रकाश की मौत को लेकर  न्याय की मांग।

ram
 मेघवाल  समाज भीम सेना ने दो दिनों में कार्रवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी  हत्यारो को गिरफ्तारी की मांग पर  परिजन ग्रामीण धरने पर।
डीडवाना थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी को एसपी नागौर के नाम सौंपा ज्ञापन।
 ओमप्रकाश का जाखेड़ा गाँव के होद में शव मिलने पर हत्या की आशंका ।
 डीडवाना . गांव कोडिया निवासी एक दलित व्यक्ति ओमप्रकाश की मौत मामले के दो माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिसे लेकर दलित समाज और परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आज धरने के तीसरे दिन भीमसेना और मेघवाल समाज ने समर्थन देकर शीघ्र कार्रवाही की मांग की है वही नागौर एसपी के नाम ज्ञापन  थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी को सौंपा जिसमे सही और निष्पक्ष अनुसंधान शीघ्र हो जिससे घटना की सचाई सामने आये की मांग है  आज भीमसेना मेघवाल समाज ने ज्ञापन के माध्यम से दो दिनों में कार्यवाही करने की चेतावनी दी है अन्यथा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर की बात कही गौरतलब है की कोडिया ग्राम के ओमप्रकाश पुत्र बिरमाराम का शव 12 जून को  डेगाना  के जाखेड़ा में पानी के होद मे मिला जिसमें घर वालों ने हत्या की आशंका जताते हुवे नामजद  एक मामला डेगाना थाने में दर्ज कराया गया लेकिन आज 2 महीने बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराज परिजनों व समाज के लोगों ने डीडवाना जिला मुख्यालय  के कोर्ट परिसर के बाहर तीन दिन से  अनिश्चितकालीन धरना जारी है और उनकी मांग है कि जो भी इसमें अपराधी है उनको पकड़ा जाए और परिजनों और मृतक के साथ में इंसाफ किया जाये। ज्ञापन देने वालों में राजूराम चांदबासनी एस आर लूणीया रामनिवास सरपंच खोजास ओमप्रकाश कटरिया, रामदेव मेघवाल, रामेश्वर बरांगना, चेनाराम लोरोली, सीताराम भींयाराम मोटाराम शिंबुराम,रूघाराम, राजेंद्र मेहरा, हरजीराम, उदाराम,रामावतार, गोविंद राम,खेताराम,कैलाश,गोविंद,सुरेंद्र, एडवोकेट सजंय राठी धन्नाराम डालूराम,दीनाराम, महेंद्र, प्रकाश आदि मोजुद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *