अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल यानि सोमवार की सुबह दिल्ली आने वाले हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति की दिल्ली यात्रा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक स्पेशल कार्यक्रम का हवाला देते हुए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है। यह ट्रेफिक एडवाइजरी पूरे दिन यानी 21 अप्रैल के लिए जारी हुई है। बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा भैंस और अपने तीनों बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ चार दिनों के लिए भारत यात्रा पर आए हैं। दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति की उच्च स्तरीय भारत यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सभी नियमों का पालन किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने सड़कें बंद करने और मार्ग बदलने की घोषणा की
ram