डेगाना। शहर मे भारत विकास परिषद की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को रात्रि में आयोजित की गई। सह सचीव हिमांशु सोनी ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के विभाग प्रचारक गिरधारी उपस्थिति रहें। संघ प्रचारक गिरधारी का भारत विकास परिपद शाखा डेगाना द्वारा स्वागत किया गया। विभाग के प्रचारक गिरधारी ने सभी को संबोधित करते हुए पंच परिवर्तन पर बल दिया।। तथा संघ के 100 वर्ष पुर्ण होने पर डेगाना में घर घर मे संपर्क कर राष्ट्र हित मे काम करने की अपील की। भाविप अध्यक्ष भानु प्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं को प्लास्टिक मुक्त डेगाना शहर बनाने में सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर प्रान्त जिला प्रभारी डॉ आर के चौधरी, अध्यक्ष भानु प्रकाश, संरक्षक सत्यनारायण माहेश्वरी कोषाध्यक्ष रमेश तापड़िया सचिव सोहन गरवा, संपर्क संयोजक नरेंद्र सिंह किरड, संस्कार सयोजक श्रवण आचार्य, सेवा सयोजक मुकेश जैन, उपाध्यक्ष पवन बिंदा व मोतीराम मुंडेल, बीसीएमओ डॉ रामकिशोर सारण, डॉ संजय केडिया, उषा केडिया मोहन सिंह रेवंत, प्रखण्ड संघचालक मांगीलाल तोषनीवाल, विहप अध्यक्ष ओमप्रकाश टेलर, राधेश्याम करवा जय सिंह राठौड़ सहित शहर के गणमान्य लोग बैठक में मौजूद रहै।

डेगाना : भारत विकास परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित
ram


