भारत-चीनी के रक्षा मंत्री एक साथ कदमताल करते आए नजर

ram

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लाओ पीडीआर के वियनतियाने में 11वीं ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम प्लस) में चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून के साथ चलते हुए। अन्य देशों के रक्षा प्रमुख भी मौजूद हैं। भारत और चीन के राष्ट्र प्रमुखों के बीच मुलाकात हुई तो भारत और चीन के बीच बातचीत का एक नया रास्ता ही खुल गया। भारत के रक्षा मंत्री औऱ चीनी समकक्ष डोंग जून एक साथ कदमताल करते नजर आए। दरअसल ये दोनों नेताओं की मुलाकात द्विपक्षीय वार्ता के लिए हुई। सबसे बड़ी बात ये है कि इस मुलाकात से ठीक पहले भारत चीन के विदेश मंत्रियों के बीच भी बैठक हो चुकी है। यानी की सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात नहीं हुई। उसके बाद बातचीत का एक नया रास्ता ही खुल गया है। तभी लाओस में पहुंचे भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीनी समकक्ष डोंग जून से बातचीत हुई है। इस मुलाकात के बारे में रक्षा मंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि इस बार एमडीएमएम प्लन 1 के वर्तामान अध्यक्ष के रूप में लाओस इस बैठक की मेजबानी कर रहा है। भारत और चीन ने बुधवार को पारस्परिक विश्वास एवं समझ की बहाली के लिए एक रोडमैप की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष दोंग जून के साथ वार्ता के दौरान 2020 के दुर्भाग्यपूर्ण सीमा संघर्षों से सबक लेने का आह्वान किया। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात लाओस की राजधानी विएंतियाने में हुई। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कुछ सप्ताह पहले ही भारतीय और चीनी सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में दो अंतिम टकराव स्थलों से सैनिकों की वापसी पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *