देचू। नियमित एवं आवश्यक रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य के चलते दिनांक 24 जून 2025, मंगलवार को कलाऊ 132 केवी जीएसएस से जुड़े सभी 33 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बाधित रहेगी। इस विद्युत अवरोध के चलते कलाऊ, कनोड़िया महासिंह, रामसर, सांवलों की ढाणी, चांदसमा, लालपुरा, बुड़किया, जवाहरपुरा सहित आसपास के कई गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेईएन दीपाराम चौधरी ने बताया कि यह कटौती आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के लिए की जा रही है, जिससे भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

देचू : कलाऊ क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
ram


