दौसा : न्याय आपके द्वार अभियान के तहत दौसा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम

ram

दौसा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक-उपयोगिता समस्याओं के सुलभ और त्वरित समाधान हेतु संचालित न्याय आपके द्वार विशेष अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की टास्क फोर्स ने शहर के विभिन्न मोहल्लों—फलसा वाले बालाजी मंदिर, हरियाणा मोहल्ला, कोलीपाड़ा और कुम्हार मोहल्ला में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संतोष अग्रवाल, टास्क फोर्स सदस्य महेन्द्र कुमार गुर्जर (कनिष्ठ सहायक) और देवेन्द्र सैनी (पीएलवी) ने कैनोपी लगाकर लोगों को अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सचिव अग्रवाल ने बताया कि बिजली, पानी, परिवहन, बैंकिंग एवं बीमा, नगर निकाय, स्वास्थ्य सेवाएं, शैक्षणिक सेवाएं, आवास व भू-सम्पदा, एलपीजी सेवा आदि से संबंधित शिकायतों का निस्तारण इस अभियान के तहत पूरी तरह निःशुल्क किया जाता है। शिकायत दर्ज कराना अब और आसानटास्क फोर्स ने बताया कि जनउपयोगी सेवाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत विहित प्रारूप या साधारण हस्तलिखित आवेदन के रूप में सीधे राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के समर्पित मोबाइल नंबर 9119365734पर वॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जा सकती है। प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके। पीएलवी करेंगे संपर्क, निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध अभियान के तहत प्राप्त शिकायतों पर प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैरालीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर उनकी समस्या की रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आवश्यकतानुसार स्थायी लोक अदालत, दौसा में निःशुल्क पैरवी के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति करेगा। पूरी प्रक्रिया निःशुल्क जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि शिकायत दर्ज कराने से लेकर कानूनी सलाह, और स्थायी लोक अदालत में पैरवी सभी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। अभियान का उद्देश्य विभिन्न जनउपयोगी सेवाओं से जुड़ी शिकायतों को घर-घर पहुंचकर सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *