स्लग-श्रीराम शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

ram

एंकर-श्रीराम नवमी के उपलक्ष में आज सवाई माधोपुर में सनातन धर्म प्रेमी एंव राम भक्तों द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से महंत रामदास महाराज के सानिध्य में भगवान श्री राम की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शामिल लोग भगवान राम का चित्र अंकित भगवा पताका लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे। बड़ी संख्या में शहर के युवा शोभायात्रा के आगे दुपहिया वाहनों पर सवार हाथों में पताका लेकर शामिल हुए। डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर थिरकते शोभायात्रा में शामिल महिला-पुरुष व युवक-युवतियां थिरकते चल रहे थे। श्रीराम शोभायात्रा रेलवे स्टेशन स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर सिटी मॉल, टोंक बस स्टैंड, शर्मा होटल, पुरानी ट्रक यूनियन, अंबेडकर सर्किल, गौतम आश्रम, टोंक रोड होते हुए अग्रसेन सदन के सामने से सिविल लाइन, हमीर ब्रिज, रणथंभौर सर्किल होते हुए अनाज मंडी रोड, आलनपुर सर्किल, भैरू दरवाजा से शहर मुख्य बाजार होते हुए राजबाग पहुंचेगी, जहां शोभायात्रा का महाआरती के साथ समापन हुआ। शोभायात्रा में भगवान श्री राम, सीता माता, हनुमान जी, शिव परिवार आदि की सजीव झांकियां सजाई गई। रामनवमी के उपलक्ष में आयोजित शोभायात्रा का जगह-जगह तोरणद्वार बनवाकर तथा पुष्पवर्षा कर रामभक्तों द्वारा स्वागत किया गया। रामभक्तों ने जगह-जगह स्टालें लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों को मनुहार कर शर्बत आदि ठण्डाई पिलाई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा में रामभक्तों की भीड़ उमड़ी। लोग गली-मोहल्लों से टुकड़ियों में गाजे-बाजे के साथ भक्ति धुन पर पताका लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए। जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा, जिससे शोभायात्रा मार्ग का क्षेत्र राममय हो गया। रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना सहित अन्य भजनों भक्त झूम रहे थे। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *