टोंक। सदर थाना क्षैत्र के बनास नदी तन बोरखण्डी पुलिया के पास रविवार को गौ-कशी की फैली खबर ने पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप मचा दिया। मौके पर जमा हुये भाजपा जन-प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने घटना पर रोष जताते हुये आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार सरवराबाद के पास जंगल में पेड़ के पास गायों के अवशेष एवं खून पड़ा होने की सूचना मिलने पर निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, पूर्व विधायक अजीत मेहता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जयसिंहपुरा, लव खुश चौधरी, दीपक बिधुड़ी, विजय चौधरी, ओम पांडे एवं शैतान गुर्जर आदि भाजपाई मौके पर पहुंचे तथा गौ-वंश की हत्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, अति. पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, वृत्ताधिकारी पीपलू इन्दू लोदी, तहसीलदार रामधन गुर्जर, सदर थानाधिकारी बृजमोहन कविया एवं थानाधिकारी बरोनी ओमप्रकाश से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना को लेकर बरोनी एवं थाना सदर के क्षैत्राधिकार को लेकर असंमंज की स्थिति पैदा हुई, लेकिन बाद में घटना स्थल थाना सदर के अन्तर्गत आने पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जयसिंहपुरा की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। गौ-कशी की घटना को लेकर निवाई विधायक रामसहाय वर्मा व पूर्व विधायक टोंक अजीत सिंह मेहता ने गहरा रोष जताते हुये पुलिस से आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तारी की मांग की है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जयसिंहपुरा ने बताया कि दो गौ-वंश को पेड़ से बांधकर निर्मम रूप से हत्या की गई, तथा अवशेष घटनास्थल पर पड़े मिले है। उन्होने बताया कि शहर में अशांति व सामाजिक द्वेष उत्पन्न करने के उद्देश्य से की गई उक्त घटना से सभी गौ-भक्तों की भावनाऐं आहत हुई है तथा हिन्दू समाज में आक्रोश है। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने कहा है कि मौके से साक्ष्य जुटाकर घटना की जांच की जा रही है, दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि अवैध रूप से चलने वाले बूचडख़ानों तथा बिना लाईसेंस मांस बेचने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए कमेटी का गठन कर जांच की जायेगी। वही निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने अवैध मांस का कारोबार करने वाले के खिलाफ सात दिन में कार्यवाही नही करने पर जन-आन्दोलन शुरू करने की एसपी को चतावनी दी है।
गौ-कशी की घटना से पुलिस-प्रशासन में मचा हडक़ंप, भाजपा नेताओं ने की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
ram