पाली। नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने आज सोमवार को नगर निगम कार्यालय में सीवर लाइन और विद्युत की समस्या को लेकर संबंधित संवेदकों, अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में सीवर से संबंधित जो भी शिकायत आती है उनके निस्तारण के लिए सभी कर्मचारियों अधिकारियों तथा संवेदकों के साथ चर्चा की। इस दौरान एलएनटी, सुंदर कंस्ट्रक्शन, जैसीकैसी और आरएंडडि के कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने शहर में ब्लॉक हो रही सीवर लाइन को खुलवाने उनके प्रॉपर सफाई और मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए। आयुक्त महोदय ने सीवर लाइन में किसी भी सफाई मित्रों को मैन्युअल एंट्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की निर्देश दिए तथा लोगों को सीवर की समस्या और मैनुअल एंट्री को लेकर 14420 टोल फ्री नंबर से नगर निगम को जोड़कर उक्त सर्विस जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए
आरएंडि कंपनी के अभियंता गौरव मेवाड़ा को 10 नवंबर तक घरों से सीवर के जीटी कनेक्शन के 4000 लक्ष्य को 10 नवंबर तक पूर्ण करने की निर्देश दिए। जीटी में ग्रिल लगवानी तथा डिजाइन से बनवाने के निर्देश दिए साथ ही कनिष्ठ अभियंता को उक्त कार्य सत्यापित करने तथा पालन नहीं करने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए
रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान, होटल मालिकों आदि के सीवर कनेक्शन में फैट, ऑयल ट्रैप लगाने हेतु पाबंद करने को कहा तथा पालन नहीं करने पर चालान करने की निर्देश दिए।
पुराने शहरी क्षेत्र में दुकानों के सीवरेज जीटी कनेक्शन तथा वहां टॉयलेट के अभाव में जो पाइप खुले पड़े हैं उन्हें बंद करने तथा प्लग करने व खुले जीटी कनेक्शन में कचरा नहीं डालने हेतु दुकानदारों को पाबंद करने के निर्देश दिए ।
आईजीएल कंपनी द्वारा ट्रॅचलेस शॉट कनेक्शन के दौरान सीवरेज नेटवर्क को श्रति पहुंचाने हेतु पाबंद करने तथा ट्रॅचलेस शॉट के दौरान मापदंडों का पूर्ण करने तथा एलएंडटी से सीवरेज नेटवर्क सूचना लेकर समन्वयं रखते हुए कार्य करने तथा सीवर लाइन को कोई श्रति न पहुंचे आदि के निर्देश दिए।
सभी सीवरेज परिव्रादो को 24 घंटे के भीतर निस्तारित करने की निर्देश दिए ।
नगर निगम कार्यालय में सीवरेज शिकायतों को दर्ज कराने हेतु एलएनटी कंपनी के साथ आरएंडी कंपनी तथा सुंदर कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि को नियुक्त करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान सीवरेज संवेदकों ने नगर निगम द्वारा काफी समय से भुगतान नहीं होने की समस्या के बारे में बताया तो आयुक्त ने सीवरेज संवेदकों को शीघ्र ही भुगतान का आश्वासन दिया तथा गुणवत्ता अनुसार कार्य में करने पर पेनल्टी लगाने की निर्देश दिए।



