भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और सांसद हेमा मालिनी ने पिछले सप्ताह होली के अवसर पर ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। हालांकि, ‘ड्रीम गर्ल’ की यात्रा को अवैध माना गया है, जिसके चलते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। हेमा मालिनी ने पुरी सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया।रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बीजेपी हेमा मालिनी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उनका उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। संगठन ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद ने एक मुस्लिम धर्मेंद्र से शादी की और श्रीमंदिर जाकर परंपराओं का उल्लंघन किया। इसके प्रमुख प्रियदर्शन पटनायक ने मांग की कि अगर दावे सच साबित होते हैं तो हेमा मालिनी की गिरफ्तारी की जाए।

हेमा मालिनी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जगन्नाथ दौरे से विवाद शुरु हुआ
ram