जल भराव से आमजन परेशान

ram

भुसावर. भुसावर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सेधली के नयागांव खालसा में अर्जुन लाल के घर से वृद्ध आश्रम भवन तक संपूर्ण रास्ता गंदे जल से भरा हुआ है जिसमें लोगों के आवा गमन में भारी परेशानी आ रहु है । पानी का निकास नहीं होने के कारण लोग भारी परेशान हैं ग्राम पंचायत के सरपंच ग्राम विकास अधिकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
इनका कहना है———
पंचायत समिति भुसावल के विकास अधिकारी मोहनलाल मुद्गल ने बताया कि नगर पालिका भुसावर की ओर से अपनी सीमा तक रास्ते में सड़क का निर्माण कराया गया है सड़क के सहारे पानी के लिए निकासी की किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या बढ़ती जा रही है नगर पालिका की कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग को चाहिए कि वह सड़क के सहारे छोटा नाला निर्माण करके समस्या से निजात दिला सकता है। इसके लिए कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को मौखिक रूप से अवगत भी कर दिया गया है।
भुसावर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रकाश जाटव ने बताया कि रास्ते में पानी भरने की समस्या पुरानी है सड़क बनने से पूर्व भी इस रास्ते में पानी भरा रहता था बगल में जो कृषि भूमि है । वे पानी को अपनी ओर नहीं निकलने देते हैं इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच से स्वयं विकास अधिकारी की उपस्थिति में वार्ताकार जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *