बाड़मेर। बारिश के मौसम के मद्देनजर विद्यत करंट संबंधी हादसो की रोकथाम के लिए डिस्कॉम ने आमजन से बारिश के मौसम में विद्युत तंत्र से दूर रहने की अपील की है। साथ ही आंधी-तुफान एवं बारिश के दौरान विद्युत करंट, विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों एवं विद्युत तंत्र क्षतिग्रस्त संबंधी सूचनाओं के लिए डिस्कॉम की ओर से जिला मुख्यालय एवं उपखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बताया कि बाड़मेर जिले में इन दिनों जिले में मानसून सक्रिय है, इसके कारण बारिश-आंधी तुफान आने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर विद्युत करंट की समस्या, विद्युत तंत्र क्षतिग्रस्त होने एवं विद्युत आपूर्ति बाधित की समस्या की संभावना ज्यादा हैं। इस कारण आमजन बारिश के मौसम में सावधानी बरते एवं भीगे हुए विद्युत पोल, तार एवं अन्य विद्युत तंत्र को नहीं छुए। वहीं पानी के भराव वाले स्थलों पर विद्युत ट्रांसफार्मर होने पर वहां से सजगता से निकले। उन्होंने बताया कि विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए वृत कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9257031324 व 9257031325 रहेगा, यह 24 घंटे कार्य करेगा। वहीं उपखंड स्तर पर सहायक अभियंता शहर प्रथम बाड़मेर में 9257031326, शहर द्वितीय बाड़मेर में 9257031327, बाड़मेर ग्रामीण में 9257031328, शिव में 9257031332, चौहटन में 9257031331, रामसर में 9257031329, गडरारोड़ में 9257031330, भियाड़ में 9257031334, गुड़ामालानी में 9257031336, धोरीमन्ना में 9257031335, सेड़वा में 9257031337, फागलिया 9257031338, आडेल में 9257031342, मेहूल में 9257031340, रामजी का गोल में 9257031339 नंबर पर हेल्प डेस्क स्थापित रहेगी। यहां पर उपभोक्ता सुबह 9ः30 बजे से शाम 6 बजे तक शिकायत पंजिका में दर्ज कराकर उसका निस्तारण करा सकते हैं।
ट्वीटर पर भी दर्ज होगी शिकायत – हेल्प डेस्क नंबर पर विद्युत संबंधी शिकायतों के पंजीकरण के साथ ही इनका पंजीकरण ट्वीटर पर भी किया जा सकता हैं। हेल्प डेस्क का ट्वीटर एकाउंट @cccbmrjdvvnl हैं जिस पर शिकायत पंजीकरण की जा सकती हैं।
विद्युत तंत्र से दुर रहे आमजन – अधीक्षण अभियंता ने बताया कि आंधी-बारिश के कारण आगजनी, शॉर्ट सर्किट एवं तार टूटने की घटनाए होती हैं। इसलिए आमजन विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास, विद्युत लाईनों के नीचे कोई हाथ ठेले, झोंपे, कोई पशु बाड़े नहीं लगाए जाए। विद्युत पोल के पास कोई सामाजिक आयोजन नहीं किए जाए। वाहनों को भी विद्युत ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तारों के पास खड़े नहीं किए जाए। उन्होने बताया कि विद्युत तंत्र से सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत तारों एवं ट्रांसफॉर्मर को नहीं छुए और विद्युत तंत्र से निर्धारित दूरी बनाकर रखते हुए विभाग से पूर्व अनुमति लेने के बाद ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया जाए ताकि किसी प्रकार की विद्युत दुर्घटना घटित नहीं हो।


