टोंक। गर्मी के मौसम को देखते हुए पशु-पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए जिला प्रमुख आवास पर सोमवार को परिण्डे बांधने का शुभारंभ जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा किया गया। इसी के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं जिला प्रमुख सरोज बंसल ने पक्षियों की भूख-प्यास बुझाने को लेकर परिंडे बांधे एवं उनमे पानी डाला और कार्यालय के कार्मिकों को परिंडों की नियमित साफ-सफाई एवं इनमें प्रतिदिन दाना-पानी डालने के निर्देश दिए। परिंडे बांधने के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करना सबसे बड़ा धर्म व पुण्य का काम है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने घरों के आँगन, छत एवं सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और उनमे प्रतिदिन दाना-पानी रखे। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयास ही भावी पीढिय़ों को ऐसे पुण्यकार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिला कलेक्टर ने कहा कि दाने.पानी से भरे हुए परिंडे, पक्षियों की भूख-प्यास बुझाने में लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षी प्रकृति के दूत हैं, पक्षी हमें हमारे पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि पशु-पक्षियों, पौधों एवं हरियाली का होना ही हमारे होने की शर्त है, जब तक इनका जीवन बचा रहेगा, तब तक ही हमारा भी अस्तित्व होगा। पशु-पक्षियों को दाना-पानी देने को अपनी आदत में शुमार कर लें, अन्यथा मनुष्य के समक्ष भी दाने-पानी का संकट एवं विकराल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सेवा इसी प्रकार निरंतर चलती रहे इसके लिए कलेक्ट्रेट के सभी कार्मिकों को अपने दायित्व के प्रति सजग रहना होगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि गर्मी में जल को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है, तो वो कहीं भी अपनी प्यास बुझा लेता है, लेकिन बेजुबान परिंदों के लिए गर्मी से निजात पाना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि इन मूक परिंदों को दाने-पानी की परेशानी नहीं हो, इसलिए हम सभी को इस पूनित कार्य में आगे आना होगा। जिला प्रमुख ने कहा कि हम अपने थोड़े से प्रयास से घरों के आस-पास उडऩे वाले चिडिय़ों की प्यास बुझाकर उन्हें राहत पहुंचा सकते है। जिला प्रमुख ने कहा कि श्रीदादू पर्यावरण संस्थान द्वारा परिण्डे बांधने का कार्य किया जा रहा है, जो पुण्य का कार्य है। संस्थान द्वारा जिले में 10 हजार परिण्डे वितरित किये जावेगें। बाद में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के सानिध्य में भी पक्षियों के परिण्डे बाधें गये। इसी प्रकार कार्यालय इण्ड्रस्टीज एसाोसिएशन रीको में परिण्डे बाधें गये। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल, दादू पर्यावरण संस्थान के सदस्य महावीर मीना, अधिशाषी अभियन्ता नरेगा प्रेमचन्द बैरवा, अधिशाषी अभियन्ता (ज.सं.) जिला परिषद शेलेन्द्र कुमार, नरेन्द्र जैन, महेन्द्र मीना, शंकरलाल माली, सहायक विकास अधिकारी गणेश विजय, पंकज गुप्ता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मुकेश चौधरी, मनोज शर्मा, तेज सिंह, वैभव गौतम, वीरेन्द्र जैन, महावीर बाहेती, बीना जैन छामुनिया, अंजली गुप्ता, लोकेश गुप्ता, लोकेश जैन, एड. देवी प्रकाश तिवाड़ी, रेखा जाजू, रेखा जैन, रोशन जैन, विमल जौला, बाबूलाल महर, रामसिंह, नूर मोहम्मद, सत्यनारायण धाकड़, हरिराम मीना, भगवान जाट, आलोक बढ़ाया, सुधीर गर्ग एवं सुनिता शर्मा आदि मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला प्रमुख ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
ram