सीएमए जून इंटर और फाइनल का रिजल्ट कल हो सकता है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

ram

नई दिल्‍ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से इंटरमीडिएट और फाइनल सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) जून- 2025 परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 11 अगस्त को जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। आईसीएमएआई जून परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने व डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इनकी होगी जरूरत
इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आईसीएमएआई द्वारा दिए गए 17 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार रिजल्ट आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
आईसीएमएआई जून 2025 सेशन का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएमएआई जून 2025 सेशन रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर विजिट करना होगा।
अब वेबसाइट के होमपेज सीएमए जून रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
लिंक ओपन हो जाने के बाद निर्धारित क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें
अंत में रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

जुलाई में फाउंडेशन का रिजल्ट जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से पिछले महीने यानी जुलाई में फाउंडेशन जून सेशन 2025 का रिजल्ट जारी किया गया था। लेकिन अब उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट और फाइनल के रिजल्ट का इंतजार है। बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट ईमेल या एसएमएस के जरिये नहीं भेजा जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *