सीकर,मुहम्मद सादिक। आज नर्सिंग ऑफीसर्स वेलफेयर क्लब ने श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं सलंग्न चिकित्सालय में हर्षोल्लास के साथ राजस्थान का 75 वां स्थापना दिवस मनाया |क्लब सदस्यों ने इस दिवस पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए संकल्प लिया कि राजस्थान के इस चिकित्सालय में भविष्य में बेहतर कल्याणकारी कार्य जारी रखे जाएंगे |मानवता व कर्तव्यता के नाते प्रत्येक मरीज को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी| इस अवसर पर क्लब चेयरमेन महावीर धीवां,महामंत्री ओमपाल सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र फोगावट मूलसिंह तंवर ,राकेश जांगिड़ , कालूराम वर्मा,मुकेश आलडिया,दिनेश कुमावत , श्योजी हरितवाल,प्रदीप मेंव,ओमप्रकाश सहित कई सदस्य उपस्थित रहे|
क्लब ने मनाया राजस्थान स्थापना दिवस
ram