जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार के सहयोग से संचालित सिनेमा ऑन व्हील्स एक अभिनव प्रयोग है। प्रदेश के ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को इसके माध्यम से ज्ञान, विज्ञान, स्वास्थ्य, स्वच्छता और उच्च नैतिक मूल्यों का संदेश दिया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री मंगलवार को शिक्षा संकुल में सिनेमा ऑन व्हील्स (मोबाइल सिनेमा) का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 1 लाख 9 हज़ार छात्र-छात्राआंे को इस कार्यक्रम के माध्यम से जीवनोपयोगी शिक्षा दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सब्लिटी (सीएसआर) गतिविधि के तहत वर्ष 2020 से संचालित इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से उच्च नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है।
प्रभावशाली शॉर्ट फिल्म्स, लघु नाटिका एवं डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कई संवेदनशील मुद्दों जैसे “गुड टच-बैड टच“, जेंडर संवेदनशीलता, साइबर क्राइम, बाल विवाह , नशामुक्ति इत्यादि पर जागरूक किया जा रहा है।
—-