चूरू: योजनाओं की हो सफलतम क्रियान्विति, अधिकारी नियमित मॉनीटरिंग करें : सुराणा

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में वीसी के जरिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति तथा जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों की प्रगति, क्रियान्वयन और आमजन को प्रदत्त सेवाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि योजनाओं की सफलतम क्रियान्विति के लिए सभी अधिकारी नियमित प्रगति की मॉनिटरिंग करें। सभी विभागों के अधिकारी बेहतरीन प्रबंधन के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का लाभ आमजन को दें। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग शिविरों में किए जा रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाएं। विभागीय सेवाओं का एनालिसिस करें तथा पोर्टल पर सही व स्पष्ट डाटा एंट्री करें। शिविरों में आए समस्त आवेदनों का ऑनलाइन प्रविष्टि एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए। मजबूत विभागीय समन्वय से लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दें।उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करते हुए कार्ययोजना बनाकर टीम के बेहतरीन प्रबंधन के साथ आवश्यक गतिविधियों को समयबद्ध संपादित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन गतिविधियों में राजनैतिक दलों की भागीदारी, बीएलओ के कार्यों, आईईसी एक्टिविटी के संबंध में व्यापक तैयारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *