चूरू । थाना सरदारशहर व भानीपुरा पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी में एक ट्रक व कार में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। कार सवार दो तस्करों से चार लाख कीमत की 515 ग्राम अफीम एवं ट्रक सवार तस्करों से 4 लाख कीमत का 80 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है।
एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि एसएचओ सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने हरियाणा नंबर की कार में सवार तस्कर मलकियत सिंह पुत्र चरण सिंह (35) एवं बलविंदर सिंह पुत्र प्यारा सिंह (30) निवासी अमृतसर पंजाब के पास से 515 ग्राम अफीम बरामद की है।
एसएचओ भानीपुरा गौरव खिड़िया मय टीम द्वारा मेगा हाईवे रोड पर नाकाबंदी में ट्रक में लोहे के कबाड़ के बीच रखे 4 कट्टों से 80 किलो अवैध डोडा पोस्त चुरा जप्त कर तस्कर कुलवीर सिंह पुत्र जगतार सिंह (32) निवासी थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब व बिक्रमजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह (36) निवासी थाना सिटी नवां शहर जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब को गिरफ्तार किया है।