
झुन्झुनूं। न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-नन्हें बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। डिवा एण्ड ग्रुप ने “वी विश यू मैरी क्रिसमस“, गंगा एण्ड ग्रुप ने “जिंगल बेल्स“ एवं इमरान एण्ड ग्रुप ने “क्रिसमस मैडले“ पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। नन्हीं-नन्हीं गायिकाओं ने “जॉय टू द वर्ल्ड“ गाकर समा बांध दिया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये उत्सव हमारे जीवन में आशा के महत्व पर भी प्रकाश डालता है और इसका प्रतीक सांता क्लॉज है, जिन पर बच्चे विश्वास करते हैं और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते है। सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों ने इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को गिफ्ट्स बांटे। इस अवसर पर सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्य शुभकरण खीचड़ एवं सभी स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।