चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बेंगू उपखंड की ग्राम पंचायत मेघपुरा में एक जुलाई 2025 को आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा तीन जरूरतमंद महिलाओं को आशा की नई दिशा दी गई। कंकु पत्नी बुलिया कंजर, चम्पा पत्नी रामुडिया कंजर तथा बदाम रेगर पत्नी भगवानलाल रेगर, तीनों निवासी जोधा पटेल की खेड़ी, वर्षों से बीपीएल 2002 सूची के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही थीं। पंडित दीनदयाल योजना अंतर्गत हाल ही में हुए सर्वे में जब यह पाया गया कि ये महिलाएं अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी हैं, तो उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि ₹21,000/- की डीबीटी के लिए पात्र घोषित किया गया। इस हेतु मौके पर ही उनके बैंक खातों का सत्यापन कराकर ऑनलाइन पंजीकरण पूर्ण किया गया, जिससे यह सहायता राशि सीधे उनके खातों में स्थानांतरित की जा सके। लाभार्थियों ने इस योजना को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए, जिला प्रशासन, पंचायत विभाग और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया।

चित्तौड़गढ़ : सफलता की कहानी, “गरीबी की रेखा से ऊपर उठी आशा की किरण – सरकार बनी सहारा”
ram