चित्तौड़गढ़। राजीविका की जिला स्तरीय बैठक पंचायत सभागार में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में समस्त ब्लॉक इंचार्ज एवं उनके क्लस्टर इंचार्ज उपस्थित रहे। बैठक में सभी जिला प्रबंधकों ने अपने-अपने कंपोनेंट की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की। इस दौरान राजीविका योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों एवं आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला प्रबंधकों द्वारा प्रत्येक ब्लॉक परियोजना प्रबंधक एवं क्लस्टर इंचार्ज को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों की प्रगति को समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राजीविका के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखें तथा जमीनी स्तर पर वास्तविक लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें। सभी को अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने एवं सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, क्लस्टर इंचार्ज सहित राजीविका से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

चित्तौड़गढ़ : राजीविका की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
ram