चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिले, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न विभागों के सहयोग से बाल विवाह रोकथाम हेतु जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा कुंभा नगर स्थित रेलवे फाटक पर श्रमिकों के साथ सामूहिक बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि बाल विवाह की किसी भी सूचना को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर साझा किया जा सकता है तथा सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
जिला समन्वयक नवीन काकड़दा ने उपस्थित श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं के विवाह में वित्तीय सहायता प्रदान करना, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देना और समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर करण जीनवाल, केस वर्कर इरफान शोरगर एवं कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही।

चित्तौड़गढ़ : बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ram