चीन का फिलीपींस के जहाज पर वॉटर कैनन से वार, US बोला- खतरनाक हरकतें कर रहा ड्रैगन

ram

मनिला. साउथा चाइना सी में चीन के कोस्टगार्ड ने फिलीपींस की मिलिट्री सप्लाई बोट पर वॉटर कैनन से वार कर दिया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार को हुई जब फिलीपींस की बोट अपनै सैनिकों के लिए खाना लेकर जा रही थी। अमेरिका ने चीन की इस हरकत को खतरनाक बताया है। चीन ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दरअसल, चीन साउथ चाइना सी के लगभद पूरे हिस्से पर अपना दावा करता आ रहा है। फिलीपींस ने कहा है कि वो चीन की ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। चीन ने अपनी हरकतों से बोट में मौजूद लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला है।

अमेरिका बोला- हम फिलीपींस के साथ
अमेरिका ने चीन की हरकत पर फिलीपींस का साथ देनी की बात कही है। अमेरिका ने कहा है कि चीन की तरफ से लगातार की जा रही ऐसी हरकतों से इलाके की सिक्योरिटी को खतरा है। अगर फिलीपींस के जहाजों, एयरक्राफ्ट या आर्मड फोर्सेस पर कोई हमला हुआ तो अमेरिका 1951 में हुई US-फिलीपींस डिफेंस ट्रीटी को लागू कर देगा। हालांकि, अमेरिका का साउथ चाइना सी में कोई दावा नहीं है इसके बावजूद वो लगातार इलाके में चीन की हरकतों की आलोचना करता रहता है। हाल ही में अमेरिका ने फिलीपींस के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत अमेरिका फिलीपींस के मिलिट्री कैंप्स का इस्तेमाल कर सकता है। चीन ने इस समझौते की कड़ी आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *