जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में सोमवार को दीपावली पूर्व दीपोत्सव— 2024 का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगायक रफीक लंगा ने अपने गायन से आगंतुकों को उत्साहित किया।
बीकानेर हाउस के चांदनी बाग में आवासीय आयुक्त कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का राजस्थान के मुख्य प्रमुख सचिव सुधांश पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजू ओम प्रकाश, उप आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा, मनोज सिंह सहित दिल्ली स्थित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजु ओमप्रकाश ने बताया कि इस दीपोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बीकानेर हाउस प्रांगण में राजस्थानी परंपरा के अनुरूप दीपावली उत्सव मनाना है।
कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके उपरांत लोकगायक रफीक लंगा द्वारा प्रस्तुत विभिन्न फिल्मी और गैर फिल्मी गीतों एवं सूफी संगीत ने कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट जनों और आगंतुकों को आनंदित किया।