मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खींवसर उपचुनाव को लेकर रेवंत राम डांगा के समर्थन में की जनसभा

ram

कुचेरा। कुचेरा शहर शनिवार को खींवसर उपचुनाव को लेकर खजवाना रोड पर स्थित खेल मैदान में भाजपा प्रत्याक्षी रेवंत राम डांगा के समर्थन में राजस्थान मुख्यमंत्री भजन शर्मा और कई भाजपा नेता ने आम सभा को संबोधित किया । जिसमें भजन लाल शर्मा ने खींवसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सभी से भाजपा के पक्ष में प्रचंड मतदान करने का आह्वान किया। खींवसर विधान सभा क्षेत्रवासियों से अपील की है कि भाजपा के प्रत्याक्षी रेवंत राम डांगा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजय बनाने की बात कही।डेगाना विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन देकर के बताया कि कस्बा कुचेरा की करीब पचास हजार जनसंख्या व करीब अठारह हजार मतदाता है तथा आस पास के करीब चालीस गांव के ग्रामीणजन का आवागमन रहता है जो बाजार, बैंक, पोस्टऑफिस, स्कूल व अन्य सरकारी कार्य हेतु आते है। यहां की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण किया जाना राजस्थान सरकार द्वारा आवश्यक है। इसे यहां व आसपास क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी। विशेष रूप से तहसील व पंजीयन, राजस्व कार्य हेतु मुण्डवा व नागौर जाना पड़ता है, जिसे कस्बावासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन में यह मांगें मुख्य रूप से रखी।
कुचेरा मुख्यालय पर तहसील खुलवाने,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रोमा सेन्टर खुलवाने, सर्जन चिकित्सक व महीला स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ व सोनोग्राफी व डिजिटल एक्सरे स्वीकृत करवाने।
. सहायक अभियन्ता कार्यालय विद्युत ओ एंड एम व सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी पी.एच.ई.डी. कार्यालय खुलवाने।. नगरपालिका कुचेरा को नगरपरिषद कमोनन्त करवाने
महाविद्यालय कुचेरा में विज्ञान संकाय स्वीकृत करवाने।. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय स्वीकृत करवाने। कुचेरा कोऑपरेटिव बैंक वापस चालू करवाने हेतु कुचेरा सरकारी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर व लैबोरेट्री की सारी मशीन चालू करवाने हेतु कुचेरा क्षेत्र के आसपास की ढाणियों में नहरी पानी की पाइप होने के बावजूद ढाणियां पानी से वंचित कुचेरा क्षेत्र के हर ढाणीए कस्बे में पानी की व्यवस्था करवाने हेतु
कुचेरा में नगर पालिका होने के बावजूद कुचेरा की आधी से ज्यादा आबादी में पट्टे नहीं हैं जिसमें कुचेरा के शिवनगरए भाटीपुरा कृषि मंडी मंगराए भैरव मंदिर के पीछे की कॉलोनी व खजवाना रोड पर कुचेरा की 70% आबादी आवास करती है राजस्थान सरकार से विनम्र निवेदन है कि इन सभी वंचित गरीब परिवार वालों को पट्टे मिलने चाहिए।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , खींवसर भाजपा प्रत्याक्षी रेवंतराम डांगा, डेगाना विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा,गजेन्द्र सिंह खींवसर, सी आर चौधरी , नवीन मंडा,जाबर सिंह खरा,मदन राठौड़, पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योती मिर्धा,मंत्री मंजू बाघमार ,दुर्ग सिंह चौहान और कई भाजपा सदस्य और विधायक ,मंत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *