मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

ram

सवाई माधोपुर। राज्य में पड़ रही भीषन गर्मी, लू ताप घात एवं मौसमी बीमारियों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना द्वारा सोमवार को चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईसरदा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी संस्थानों पर सभी व्यवस्थाएं जैसे कि आवश्यक दवाइयां, आईवी फ्लूड, ओआरएस की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता, ओआरएस कॉर्नर, वार्ड में पानी की मटकिया, कैंपर, कूलर, पंखे, एयर कंडीशनर सभी व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से चालू स्थिति में पाए गए व मौके पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी ड्यूटी पर उपस्थित मिले।

समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को लू-तापघात को देखते हुए त्वरित रेस्पांस देने, मरीजो को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवानें के लिए व ड्यूटी समय मे अपने अपने चिकित्सा संस्थान पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है। सावधानी बरते, लू से बचें, क्या करें, क्या न करें:- लू तापघात से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, तरल पदार्थ जैसे छाछ नीबू का पानी, आम का पानी का प्रयोग करें।

यात्रा करते समय पानी साथ रखें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। हल्के रंग के सूती एवं ढीले कपडे पहने एवं सर को ढके एवं कड़ी धूप से बचे। विशेष तौर पर 12.00 बजे से 4.00 बजे अपरान्ह के बीच सूर्य के ताप से बचने हेतु बाहर जाने से बचे एवं कड़ी मेहनत से बचे। बच्चों, गर्भवतियों व वृद्वों को धूप में बाहर न जाने दें। बीमार और गर्भवती महिला कामगारों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। निर्जलीकरण से बचने के लिए ओआरएस के घोल का प्रयोग करें। सिर को हैट, गमछे अथवा छाते से ढक कर रखें।

स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुने और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहे। जहाँ तक संभव हो घर में ही रहें और सूर्य के सम्पर्क से बचें। जानवरों को छाया में बांधे और उन्हे पर्याप्त पानी पिलाएं। लू से प्रभावित व्यक्त्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपड़ों से पोछे अथवा नहलाए तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें।

लू लगने के लक्षणों को पहचाने, यदि कमजोरी लगे, सिर दर्द हो, उल्टी महसूस हो, तेज पसीना, चक्कर आए तो तुरन्त चिकित्सक, अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा आवश्यकता होने पर चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम 07462 235011 पर सम्पर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *