छोटीखाटू।तहसील की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रागंण में तेज बारिस होने से पानी का भराव हो गया। जिसको निकालने के लिए नगरपालिका चेयर मैन रणवीर सिंह, तहसीलदार नरसिंह चारण के द्वारा ट्यूबैल की दो मोटर लगाकर और लाइट नही होने के कारण जनरेट लगा कर पानी तोड़ने की कोशिश की गई। दो जनेटर डीजल से और एक लाइट से चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व में बारिश हुई तब भी विद्यालय परिसर में पानी भर गया उसको भी 10 दिनों तक ट्यूबैल की मोटर लगाकर तोड़ा गया और विद्यालय को लगभग 1 महीने तक दूसरी जगह शिफट किया गया। बारिश आने पर विद्यालय में हर बार पानी भर जाता है जिससे विद्यालय में पढ़ रहे लगभग 350 विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब होती है। इसी विद्यालय में दो दिन पूर्व विद्यालय के जरूरी कागज फाड़ कर चला लगया अज्ञात व्यक्ति और आज विद्यालय परिसर में पानी भर गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद नांगलिया, बजरंग लाल सैन, रवि धारीवाल, सुरेश नेहरा, अजित फगोड़िया, गोपीकिशन जोशी, नरेश लोहिया, पवन कोठारी, किशन वाल्मिकि सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया।

छोटीखाटू : विद्यालय मे भरा पानी और मशीने लगा कर पानी तोड़ा
ram


