छोटीखाटू। तहसील में तहसील कार्यालय में राजस्व विभाग का काम नही हो रहा है जिससे आमजन परेशान हो रहे है। तहसील कार्यालय आमजन आते है और अधिकारी नही होने पर वापिस चले जाते है। तहसीलदार नरसिंह चारण ने बताया डीडवाना उपखंड पर राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के आह्वान पर पूरे उपखंड डीडवाना के पटवारी गिरदावर नायब तहसीलदार व तहसीलदार रहे हड़ताल पर है लालसोट में तहसीलदार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर रहे हड़ताल पर है राजस्थान में पटवारी गिरदावर नायब तहसीलदार व तहसीलदार आक्रोशित है और आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी राजस्व विभाग के सभी पटवारी गिरदावर व तहसीलदारों की हड़ताल के कारण आमजन के सभी कार्य बाधित हो रहे है सभी पंजीयन कार्यालय सुने पड़े दिखाई दिए और चारण ने बताया कि जब तक लालसोट प्रकरण में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

छोटीखाटू : पांचवे दिन जारी रही हड़ताल, राजस्व विभाग से संबधित सभी कार्य रहे ठप
ram