छोटीखाटू : खुनखुना में पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ

ram

छोटीखाटू। ग्राम खुनखुना स्टेशन के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शनिवार को गतिविधियों में राजस्थान सरकार एवं शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत विद्यालय में सघन पौधारोपण किया गया एवं एक पेड़ मां के नाम के संकल्प को दोहराया। आज कार्यक्रम में संस्था प्रधान प्रदीप कुमार सेवदा ने बताया कि शिक्षा मंत्री की भावना के अनुसार और विभागीय निर्देशों की अनुपालना में प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा 10 पौधे एवं प्रत्येक शिक्षक द्वारा 15 पौधे लगाने का प्रण लिया जिसमें विद्यालय में स्थान की उपलब्धता के आधार पर विद्यालय परिसर में एवं शेष किसी सार्वजनिक स्थान यथा गौशाला, मोक्ष धाम, ओरण अथवा खेत या बाड़े में ऐसे स्थान पर पौधे लगाने का निश्चय किया जहां उनका सुरक्षित पोषण किया जा सके। इस अवसर पर यूथ एंड इको क्लब के विभिन्न हाउस अग्नि हाउस, आकाश हाउस, पृथ्वी हाउस, जल हाउस एवं वायु हाउस के प्रभारी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में पौधारोपण कर हरित विद्यालय बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर मनोज सिंह शेखावत, पवन कुमार, रामकुमार ढाका, शराफत अली, अमिता , बालाराम भाकर, ओंकार राम, गोपाल राम , सुरेंद्र सिंह, प्रियंका शेखावत, सुरमा, शहनाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे साथ ही स्वयंसेवक के रूप में महिपाल, मनोज, अयान ,रेहान , आरामा किरण, पूर्वी, मोहम्मद अली, गणेश पाल, अलीना, आलिया, फलक आलियान ख़्वाजा आदि ने योगदान दिया कार्यक्रम का संचालन अमिता सेन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *