छोटीखाटू : शेरानी आबाद में कॉचिंग के नाम पर गर्ल्स स्कूल चला रहे है

ram

छोटीखाटू। निकटवर्ती ग्राम शेरानी आबाद में कॉचिंग के नाम पर गर्ल्स स्कूल चला रहे है जिसको की जांच को तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया रफीक खान ने कहा मेरी बच्ची पिछली पांच साल से निजामी स्कूल पर पढ़ाई कर रही है गत दिनों में मैंने किसी अन्य संस्था में प्रवेश दिलाने के लिए टी. सी. मांगी और पैसों को लेकर हमारी बात हुई तो पता चला की पुरे डीडवाना जिले से सबसे महंगी है ये स्कूल वाले लाखों मन्नते करने पर नहीं माने बोले आपको पैसे पुरे 21000 रुपए प्लस 10000 रुपए गाड़ी किराया देना ही होगा तभी आपकी बच्ची 12 वी में आगे की पढ़ाई कर सकेगी अन्यया आप इसका प्रवेश किसी अन्य संस्था में करवा दो आखिर में मैंने टी सी लेने का फैसला कर लिया और उसने मुझ टी सी दे भी दी जब मैंने टी. सी. को देखा तो हक्का बक्का रहे गया मुझे टी सी किसी अन्य स्कूल से लाकर दी अब मैंने पूछा की टी सी अन्य स्कूल की क्यों तो कोई सतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिला जब मैंने इसका कारण पता किया तो पता चला की इसः स्कूल बिना मान्यता ने रखी है और ना ही कोई सस्था वगैरा रजिस्टरशन करवा रखा है पूरी की पूरी व्यवस्था गैर कानूनी तरीके से अंजाम दे रहे कोई भी इसकी जाब्दारी लेने को तैयार नहीं कक्षा प्रथम से लेकर 12 वी तक की टूशन दिलवा रहा है दसवी बारवी पास आउट से और भारी भरकम फीस वसूली कर रहा है माया विवादों के घेरे में रहते हुवे भी आज तक कानूनी कार्यवाही नहीं हो यही अत एक बार इस पुरे मामले को आप संज्ञान में ले तो सब कुछ फाँड ही नजर आयेंगें। पालन हार फार्म पर अन्य स्कूल की शील लगाकर खुद के साइन गुलाम हजरत कर रहा दे रहा है और फिस गुलाम मोहम्मद हजरत ले रहा है और टीसी, मार्कशीट व अध्ययनरत प्रमाण पत्र दे रहा है। पीड़त पिता रफीक खान ने बताया की मेरी बच्ची पिछले पांच साल से पढ रही है जो दूसरी स्कूल टीसी दे रहा है जिसको लेकर में जिला में जिला शिक्षाधिकारी डीडवाना कुचामन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरानी आबाद, ब्लॉक शिक्षाधिकारी डीडवाना कुचामन, जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को लिखित में ज्ञापन दिया और जांच की मांग की। पीड़ता पिता ने बताया टीसी लड़की रूखसाना बानो पढ़ रही थी और जिसकी टीसी शहीद गाजी मेमोरिएल उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरानी आबाद की दे रहे है और मार्कशीट लाल बहादूर शास्त्री जायल की दे रहा है। फीस की रसीद निजामी गर्ल्स कोचिंग क्लासेज के नाम से रसीद दे रहा है और बताया यहां पहले इस जगह पर मदरसा चलती थी और जगह पर स्कूल चला रहा है और इस वजह से वहॉ मदरसा मे कोई अध्यापक नही आते है। पीड़ता ने सभी अधिकारियों से जांच की मांग गुहरहा लगाई। तहसीलदार नरसिंह चारण ने बताया जिला कलेक्टर के निर्देशन व आदेशानुसार टीम गठीत कर दी और जल्द ही जांच की जायेगी और जांच निष्पक्ष करने की बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *