छोटीखाटू : गरबा, रंगोली, संजीव झांकी प्रतियोगिता समपन्न, प्रतिभागियों का किया सम्मान

ram

छोटीखाटू। शहर के भट्टा चौराहा पर चल रही गरबा महोत्सव प्रतियोगिता समपन्न हुआ सभी प्रतिभागियों को सम्मान किया गया। आयोजन समिति राधे राधे भक्त मण्डल के सदस्यों ने बताया छोटीखाटू के 9 ग्रामीण ग्रुप और 13 निजी सरकारी स्कूल के 435 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें ग्रामीण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ झांकी में शिव शक्ति ग्रुप, सर्वश्रेष्ठ रंगोली शिव शक्ति ग्रुप, सर्व श्रेष्ठ गरबा जय अम्बे मॉं ग्रुप और इसी प्रकार विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ झांकी व गरबा प्रतियोगिता में प्री स्टार पब्लिक स्कूल और सर्वश्रेष्ठ रंगोली प्रतियोगिता लंदन किड्स स्कूल रही। विजेयता ग्रुप व विद्यालयों को आयोजन समिति ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वही भामाशाह डॉ दिलीप चौधरी, डॉ राजेश चौधरी, डॉ दीनदयाल वैष्णव, ओमप्रकाश रोज ललित टाक को ट्रॉफियों का सहयोग करने पर सम्मानित किया और सुरेश भाटी भाणु और किशन बागड़ी द्वारा विजेयता ग्रुप व विद्यालयों को सिल्वर मेडल देकर और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 435 प्रतिभागियों को स्टील की पानी की बोतल देने का सहयोग करने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वही अन्य भामाशाहों के विशेष सहयोग राधे राधे भक्त मण्डल, हाण्डियां बालाजी भक्त मण्डल की टीम, जेपी डीजे साउण्ड, विनायक चिल्ड वाटर, राधे राधे पुष्प भण्डार, सैनी टेन्ट हाउस व सैनी लाइट डेकोरेशन, पंवार परिवार और अन्य भामाशाह द्वारा भी सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। वही आयोजन समिति करणी माता का 638 वां जन्मदिवस मनाया करणी माता की संजीव झांकी सजा कर केक काट कर मनाया गया और करण माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी खाटू के विद्यार्थियों द्वारा भगवान गणेश के गाने पर डांस किया सभी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की और नगद उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। गरबा प्रतियोगिता लगातार आठ दिन तक चला वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर भंवरलाल टाक, कपड़े व्यापार मण्डल अध्यक्ष रवि धारीवाल, तेरापंथ सभा सदस्य धीरजकुमार धारीवाल, रामचन्द्र खिचड़, सोहन लाल सांखला, रूपाराम बागड़ी, सरजीत सिंह, मूलचंद जादम, विनोद रोज, प्रकाश चौधरी, सन्तोष मिश्रा, नरेन्द्र बांगड़ा, लोकेश नवल, महेश सैन सहित सैकड़ो भक्तगण मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *