छोटीखाटू। तहसील के बागड़ा गणेश मन्दिर में गणेश चतुर्थी पर अखण्ड ज्योत, जागरण का आयोजन किया गया। भक्तों द्वारा अल सुबह मंदिर में दर्शन के उमड़े श्राद्धालु और श्राद्धालृ श्री गणेश भगवान को लड्डू मोदक के प्रसाद भोग लगा कर अखण्ड ज्योत के दर्शन किये और परिवार और देश की खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में सुबह सवा ग्याहर बजे महाआरती का आयोजन किया गया और महाप्रसाद का भोग लगाया गया और उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व रात्री में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकार जेता गोस्वामी एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई जिस पर भक्त झूम उठे। इस अवसर पर नगरपालिका चेयर मेन रणवीर सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच कल्याण सिंह राठौड़, पुजारी लक्ष्मण पुरी, देवाराम जाखड़, कैलाश पण्डेल, महेश शर्मा, हेमराज सोनी, जैन सभाध्यक्ष डालमचंद धारीवाल, समाज सेवी, हरीप्रसाद लोहिया, प्रवीण बेताला, मनीराम खिचड़, मोहन पुरी, मुकेश पुरी, देवा पुरी सहित पुरूष, महिलाओं ने बढ चढ कर भाग लिया।

छोटीखाटू : गणेश चतुर्थी महोत्सव धूम धाम से मनाया
ram


