छोटीखाटू : अध्यापक की सेवानिवृति पर हर आँखे हुई नम

ram

छोटीखाटू। खुनखुना स्टेशन के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के कर्तव्यनिष्ठ अध्यापक बालाराम भाकर का सेवानिवृति समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारी एसीबीईओ अर्जुनराम, नोडल प्रधानाचार्य श्रवणराम मंडा, यूथ आइकन भाजपा नेता रामाकिशन खीचड़ प्रशासक ग्राम पंचायत खुनखुना बाबू खां, बरांगना हनुमान राम मण्डल सदस्य प्रतिनिधि कमाल खां, पीईईओ देवकरण भूरिया, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी, अलीमुदीन, बाबू खां व्याख्याता, एसएमसी अध्यक्ष मेहराब खां स्थानीय प्राचार्य प्रदीप सेवदा मंचस्थ रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए स्टाफ सदस्य गोपाल राम ने बालाराम भाकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला वहीं उनके सहपाठी रहे श्रवण राम ने बताया कि किस विपरीत परिस्थिति में उन्होंने संघर्ष करके अपना मुकाम बनाया वहीं एसीबीईओ अर्जुनराम ने विभागीय कार्यों और तकनीकी के क्षेत्र में उनकी दक्षता पर विचार प्रकट किया वहीं उनके विद्यार्थी व राजनेता रामाकिशन खीचड़ ने अपने गुरु की सादगी और कर्मशीलता की सराहना की, हनुमानराम ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हुए चमत्कारिक परिवर्तन को रेखांकित किया। प्राचार्य प्रदीप कुमार सेवदा ने बालाराम भाकर को विद्यालय की नींव का मजबूत पत्थर बताया। बालाराम भाकर ने विद्यालय में स्टाफ सदस्यों के लिए लॉकर और कार्यालय हेतु एक आलमारी भेंट की गरिमामय और भावपूर्ण कार्यक्रम के समापन पर हर विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य की आँखें नम हो गई। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य ओमप्रकाश, पवन कुमार, रामकुँवार, धर्मेन्द्र चाहर, शराफत अली, अमिता सैन, ओंकार राम, गोपाल राम, सुरेन्द्र सिंह, मूलचंद, रवि राजन, प्रियंका शेखावत, सुरमा, शहनाज़ सहित शिरकत करने के लिए विशिष्ट आमंत्रित अतिथि यासीन मण्डल, मनोज सिंह शेखावत, रामपाल सोनी, राजेन्द्र पारीक, पीईईओ विद्यालयों से इकबाल खां, राकेश कुमार, रामस्वरूप नोजल, फारुख खा, अब्बास खां, चेनाराम, मांगू खां, बजरंग डूकिया, उगमाराम, केशर खां चिकित्सा विभाग से रेखाराम जाखड़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमिता सेन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *