छीपाबडौद। छीपाबडौद सालपुरा रोड़ हनुमानजी के मंदिर के पीछे गली में झूल रहे 11 केवी बिजली के तार कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। लोग लंबे समय से झूलते तारों की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी विभाग की तरफ से झूलते तार की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। गौरतलब हो कि वहाँ पर काफी समय से विधुत खम्बा भी लगा हुआ है जो खाली पड़ा हुआ है। आम रास्ते में विद्युत लाइन के तार काफी नीचे है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

छीपाबडौद : झूलते बिजली के तार, जान पर लटकती तलवार
ram


