पाली। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सोजत के मतदान केन्द्र संख्या 8 के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी को निर्वाचन संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आदेश जारी कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के दौरान सोजत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 8 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपड के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी सुनील मिठारवाल वरिष्ठ अध्यापक राउमावि चौपड़ा तहसील सोजत द्वारा निर्वाचन संबंधित कार्य में अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने के कारण राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत जिला कलक्टर द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में सुनील मिठारवाल का मुख्यालय उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बाली रहेगा।