जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस्लाहि मुआशरा मजलिश ए जलशा का आयोजन मोहम्मद स. की शिक्षाएं, अमल कर दीन और दुनिया में हो जाएंगे कामयाब

ram


सीकर। मस्जिद सैय्यद सिराज अली सैय्यद कॉलोनी मौहल्ला रोशन गंज सैय्यद नौजवान इस्लाही कमेटी के जेरे एहतेमाम जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस्लाहि मुआशरा मजलिश ए जलशा का आयोजन किया गया। सैयद शाहिद अली ने बताया कि मस्जिद सैय्यद सिराज अली इमाम व खतीब मोहमद अकरम नेे कुरआान जो दुनीया कि सबसे बहतरीन उस कि तिलावत से आगाग किया। नात खा मो. राशिद फ तेहपुर और हाफिज मेंा शहजाद, अब्दुल समद्र मे नात पाक पढ़ी। शेरामी आबाद से तशरीफ लाये मुफ्ती खालिद मिस्बाही साहब का खुसुसी खिताब हुआ। मुफ्ती साहब ने दोनो आलम पैगंबर मोहम्मद स. की शिक्षाएं, अमल कर दीन और दुनिया में हो जाएंगे कामयाब । मुहम्मद साहिब ने भी लोगों को यह सिखाया कि ऊँचा, नैतिक तथा सच्चाईपूर्ण जीवन व्यतीत करो। झूठ बोलना या चोरी करना पाप है। मनुष्य को ईमानदार और सच्चा बनना चाहिए और अपनी कमाई का एक चौथाई दान (जकात) में देना चाहिए। मुफ्ती खालिद मिस्बाही साहब कहा कि समाज मे जो भी हुई बुराईयों को खत्म करने और तालीम (शिक्षा) पर जोर दिया जिसमे अहले सुन्नत जमात की मस्जिद के इमाम साहिबान के शिरकत की। जिसमे समाज सेवी सैय्यद शब्बीर मोलाना हाफिज कारी मंजुर सिद्दीकी ,अली फ्यूम अली, शहीद अली, आदिल अली, शोयब, नासिद, वाजिद, मो हासिम सोयब मारुमा, मुर्करम, शकील, सादिक, राशिद, मो.वाजिद, हाजी इस्लामुदिन हाजी इकबाल सैय्यद व तमाम अहले सुन् नत के तमाम मोहल्ले वासीयो ने शिरकत की सुिफयान अहमद फारुकी ने फातेहा खानी को और अंत मे मुफ्ती साहब ने देश में अमन शांति व भाई पारे के लिये दुआ करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *