बहरोड़। चंद्रयान 3 के सफलता पूर्वक चान्द पर लैंडिंग हो जाने पर देशभर में जश्न का माहोल बन गया। देशवासियों ने अपने अपने अंदाज में मिठाई बांटकर, ढोल-नगाड़ों, पूजा-पाठ, आतिशबाजी के साथ मनाया जोरदार जश्न और एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आये। आपको बतां दे कि पिछले दो दिनों से देशवासी लगातार हवन-यज्ञ, पूजा-पाठ आदि कर मिशन चन्द्रयान को सफल बनाने की कामना कर रहे थे। बहरोड़ क्षेत्र में भी सामुहिक रूप से हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर व मन्दिरों में पूजा-पाठ कर मिशन के सफल होने की कामना की गई थी। शाम को मिशन सफल हो जाने के बाद बहरोड़ कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में जश्न का माहोल बना रहा। हिन्दु जागरण मंच एवम भारत विकास परिषद बहरोड़ राठ शाखा द्वारा हनुमान मन्दिर, हनुमान सर्किल बहरोड पर जोरदार जश्न मनाया गया। जश्न के दौरान आतिशबाजी के साथ साथ वन्दे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगते रहे। गौरतलब है कि बुधवार शाम को 6 बजे चन्द्रयान 3 के चान्द पर सफलता पूर्वक लैंडिंग के लिए हिन्दु जागरण मंच एवम भारत विकास परिषद बहरोड़ राठ शाखा बहरोड़ के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर कामना की थी।
चन्द्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर मनाया जश्न
ram