नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10th एवं 12th क्लास के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से दोनों ही कक्षाओं के प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseit.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2026 इन डेट्स में होगा संपन्न
सीबीएसई की ओर से सेकेंडरी क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 11 मार्च 2026 तक एवं सीनियर सेकेंडरी क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 10 अप्रैल 2026 तक करवाया जायेगा।
एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
सीबीएसई प्राइवेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर प्राइवेट कैंडिडेट्स पर क्लिक करना होगा।
एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब स्टूडेंट्स एप्लीकेशन नंबर, प्रिवियस ईयर रोल नंबर या नाम, पिता का नाम एवं माता का नाम दर्ज करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।



