टोंक। एक नाबालिग बालिका से तीन जनों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म कर वीडिय़ो वायरल करने के नाम पर पैसे ऐंठने का मामला थाना कोतवाली में पीेड़ीता के पिता द्वारा दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नैनसुख की बगिया जिंसी निवासी एक जने ने मामला दर्ज कराया है कि 9 जून को उसकी नाबालिग बेटी को गणेश माली, यशपाल माली व अर्जुन माली बहला फुसलाकर बाईक पर बिठाकर जंगल में ले गये, जहां तीनों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म कर उसका नग्र अवस्था का वीडिय़ो बना लिया। आरोपी बालिका को बनास पुलिया के समीप पटक कर चले गये। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी विडियो वायरल करने के नाम पर बालिका को ब्लैकमेल कर 2 लाख रू. से अधिक राशि ऐंठ चुके है। आखिरकार पिड़ीता के पिता ने बीती देर शाम तीनों आरोपी युवकों जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस द्वारा पीडि़ता का मेडीकल मुआवना कराया गया है। मामले की जांच वृत्ताधिकारी राजेश विद्यार्थी द्वारा की जा रही है।
नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज, वीडिय़ो वायरल करने के नाम पर दो लाख ऐठें
ram